लगता है SCG में क्रिकेट फैंस के बीच कोविड फैलाने के फिराक में हैं मैट रेनशॉ!

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैट रेनशॉ कोविड की चपेट में आ गए हैं।

Advertisement

Matt Renshaw (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन यानी 4 जनवरी को एक से बढ़कर एक विवाद उभरकर सामने आ रहे हैं। पहले विवादास्पद रिव्यू द्वारा मार्नस लाबुशेन को मिले जीवनदान ने खूब सुर्खियां बटोरी, और अब मैट रेनशॉ की कल्पना से परे हरकत सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैट रेनशॉ कोविड की चपेट में आ गए हैं, जिसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एससीजी में जारी पिंक बॉल टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। हालांकि, आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद भी उन्हें मैच में हिस्सा लेने की इजाजत है, तो रेनशॉ का SCG में खेलना नियमों के अधीन है।

कोविड पॉजिटिव होते हुए भी मैदान में इधर उधर घूम रहे हैं मैट रेनशॉ

इसलिए एक कोविड पॉजिटिव क्रिकेटर को मैदान में एक्शन में देखना इतना आश्चर्यजनक नहीं होगा, लेकिन चौंकाने वाली बात तो ये हैं कि मैट रेनशॉ मैच के दौरान चौथे अंपायर के साथ बातचीत करते हुए नजर आए, जिस पर अब सवाल उठने खड़े हो गए हैं। हालांकि, रेनशॉ राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से दूरी बनाते हुए नजर आए। वह डगआउट के आसपास अलग-थलग बैठे हुए थे।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया-बेस्ड पत्रकार भरत सुंदरसन ने कोविड महामारी के बाद क्रिकेट जगत में आए बड़े बदलाव पर प्रकाश डालते कहा कि कोविड पॉजिटिव क्रिकेटर को बिना मास्क के घूमते हुए देखना बेहद हैरान कर देने वाला है। सुंदरसन ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की स्टेडियम में घूमते हुए एक तस्वीर भी साझा की है।

भरत सुंदरसन ने ट्विटर पर लिखा: ‘मैट रेनशॉ चौथे अंपायर से बात कर रहे हैं। दुनिया कितनी बदल गई है कि कोविड पॉजिटिव क्रिकेटर को न केवल टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति है, बल्कि वह बिना मास्क के स्टेडियम में घूम भी सकता है।’

जिसके बाद कुछ फैंस ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम प्रबंधन के कोविड-19 पॉजिटिव क्रिकेटर को खेलने की अनुमति देने के फैसले पर निराशा जाहिर की। उन्होंने इसे एक गैरजिम्मेदाराना फैसला बताया, क्योंकि मैट रेनशॉ दर्शकों के बीच बिना मास्क के इधर-उधर घूम रहे थे, और अंपायर से बात भी कर रहे थे।

यहां देखिए मैट रेनशॉ की हरकत पर ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

Advertisement