AUS vs WI 2024: स्टीव स्मिथ की बतौर कप्तान हुई वापसी; ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट शुरू हो रही है।

Advertisement

Australia cricket team. (Image Source: Getty Images)

West Indies’ tour of Australia 2024, AUS vs WI: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आज 10 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की एक-दिवसीय इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

पैट कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तानी करेंगे, लेकिन उन्हें तीन मैचों को ODI सीरीज के लिए आराम दिया गया है। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ODI सीरीज के लिए बतौर ऑस्ट्रेलिया कप्तान वापसी कर रहे हैं।

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे Steve Smith

वहीं दूसरी ओर, हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेविड वार्नर के रिप्लेसमेंट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मैथ्यू रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट XI में शामिल होंगे, लेकिन ओपनिंग करेंगे या नहीं इसका कोई संकेत नहीं दिया गया है।

यहां पढ़िए: जनवरी 10- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने cricket.com.au के हवाले से कहा, “एडिलेड में टेस्ट के लिए कैमरून ग्रीन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, जिसमें स्कॉट बोलैंड और मैथ्यू रेनशॉ भी शामिल होंगे। हमने एक ऐसी टीम चुनी है, जिसके बारे में हमारा मानना है कि इसमें देश के सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाज शामिल हैं। स्कॉट बोलैंड और मैट रेनशॉ BBL में क्रमशः मेलबर्न स्टार्स (15 जनवरी) और ब्रिस्बेन हीट (13 जनवरी) के लिए खेलने के बाद पहले टेस्ट से पहले टीम में शामिल होंगे।”

यहां देखिए वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा।

Advertisement