Video: केमार रोच की गेंद पर Kevin Sinclair ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, मार्नस लाबुशेन लौटे पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिर्फ 54 रनों पर पवेलियन लौट गई

Advertisement

Kevin Sinclair takes a stunning catch of Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है, खेल के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन को आउट करने के लिए केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) ने एक शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के 311 रनों के जवाब में टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 24 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को पारी की शुरुआत में ही पहले ओवर में स्टीव स्मिथ के रूप में पहला झटका लगा। वह सिर्फ 6 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने। इसके बाद अल्जारी जोसेफ के दूसरे ओवर में मार्नस लाबुशेन पवेलियन वापस लौट गए। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई चौथी स्लिप में गई, जहां सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) ने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाते हुए एक शानदार कैच लपका।

यहां देखें वीडियो-

 

54 रन पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

इसके बाद तेज गेंदबाज केमार रोच ने दूसरे दिन टी ब्रेक से पहले आखिरी ओवर में कैमरन ग्रीन (8) और ट्रेविस हेड (0) को आउट कर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इससे पहले स्टीव स्मिथ टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे। उन्हें केमार रोच ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिर्फ 54 रनों पर पवेलियन लौट चुकी है।

हालांकि, उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाज इस वक्त क्रीज पर मौजूद है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं और वह वेस्टइंडीज से 197 रन से पीछे है, जबकि उसके 5 विकेट शेष हैं।

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डेब्यूटेंट सिंक्लेयर ने 98 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। वह वेस्टइंडीज की पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे, जो ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर स्टंप आउट हुए।

Advertisement