AUS vs WI: कप्तान पैट कमिंस के चोटिल होने के बाद लांस माॅरिस और माइकल नीसर को किया गया टीम में शामिल

लांस माॅरिस शानदार फाॅर्म में हैं और वह इस साल शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच मैचों में 27 विकेट निकाल चुके हैं।

Advertisement

Lance Morris, Pat Cummins and Michael Neser (Image Credit- Twitter)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद एडिलेड में 8 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस के पहले मैच में चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को गेंद को फील्ड करते समय चोट लगी थी, और इसके बाद वह मैदान पर नहीं दिखे और न ही उन्होंने कोई गेंदबाजी की। वहीं अभी तक कमिंस की चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमिंस के खेलने पर संदेह बना हुआ है।

इन दो गेंदबाजों को किया गया टीम में शामिल

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 24 साल के युवा तेज गेंदबाज लांस माॅरिस को शामिल किया है। बता दें कि यह युवा तेज गेंदबाज लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है।

बता दें कि माॅरिस ने हाल में ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में पांच मैचों में 27 विकेट निकाल कर सुर्खियां बटोरी थी। वहीं लांस माॅरिस के अलावा माइकल नीसर को भी टीम में जोड़ा गया है, जो शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं।

तो बता दें कि अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पैट कमिंस बाहर होते हैं तो लांस माॅरिस को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं स्काॅट बोलैंड भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं क्याेंकि उन्होंने इस साल के शुरूआत में एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर, माइकल नीसर और लांस मॉरिस

Advertisement