जब कायनात इम्तियाज को निदा डार की गलती की कीमत चुकानी पड़ी; देखिए मजेदार रन आउट का वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब कायनात इम्तियाज को निदा डार की गलती की कीमत चुकानी पड़ी; देखिए मजेदार रन आउट का वीडियो

ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे आठ विकेट से जीता।

Nida Dar and Kainat Imtiaz (Image Source: Twitter Screengrab)
Nida Dar and Kainat Imtiaz (Image Source: Twitter Screengrab)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाजों निदा डार और कायनात इम्तियाज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हास्यजनक रूप से रन आउट होने का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान महिला वनडे मुकाबले के दौरान ऑलराउंडर निदा डार और बल्लेबाज कायनात इम्तियाज एक-दूसरे को देख नहीं पाई, और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर एक-दूसरे से टकरा गई। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 31वें ओवर में हुई, जब कायनात और निदा के बीच उलझन के चलते यह अजीबोगरीब रन आउट देखने को मिला, जिसके बाद दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे को केवल घूरते रह गए।

हुआ यूं कि कायनात और डार दोनों ने 31वें ओवर की तीसरी डिलीवरी पर एक रन लेने का जोखिम उठाया, जो उन पर भारी पड़ा। निदा डार ऑफ साइड में गेंद मारने के बाद सिंगल लेने पर अड़ी थी, और इस उद्देश्य को पूरा करने वह तुरंत अपनी क्रीज से भागी, लेकिन उनकी साथी बल्लेबाज इम्तियाज इसके लिए पूरी तरह राजी नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर वापस आने से पहले आधे-अधूरे मन से रन लेने का फैसला किया।

लेकिन दुर्भाग्य से तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि डार पहले ही दूसरे छोर पर पहुंच चुकी थी और मेग लैनिंग ने बेथ मूनी को अपना थ्रो फेंका, जिसने बेल्स को गिरा दिया था। लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो ये हुई कि इसकी सजा निदा डार को नहीं, बल्कि कायनात इम्तियाज को मिली, क्योंकि तीसरे अंपायर ने कायनात के खिलाफ फैसला सुनाया, जिन्हे 15 गेंदों पर 2 रन बनाकर वापस डगआउट लौटना पड़ा। हालांकि, कमेंटेटर्स का मानना था कि डार को आउट घोषित किया जाना चाहिए था।

यहां देखिए इस घटना का वीडियो

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और पाकिस्तान महिला टीम 40 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बना पाई, क्योंकि बारिश के कारण मैच को 40 ओवर का कर दिया गया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत बारिश से प्रभावित तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आठ विकेट से जीत लिया।

close whatsapp