भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
AUS-W vs SA-W, 2nd T20I: Match Prediction जाने किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन सकता है आज का मैच?
दोनों टीमों के बीच कैनबरा में खेला जाएगा ये मैच
अद्यतन - जनवरी 28, 2024 12:32 अपराह्न

AUS-W vs SA-W 2nd T20I Match Prediction: साउथ अफ्रीका (SA) की महिला टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 28 जनवरी मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच में किस टीम का पलड़ा है भारी-
AUS-W vs SA-W मैच जानकारी:
Match | Australia Women vs South Africa Women, 2nd T20I |
Venue | Manuka Oval in Canberra |
Date & Time | Sunday, January 28, 5:15 AM |
Live Broadcast and Streaming Details | Sony Liv and Sony Sports Network |
मनुका ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
मनुका ओवल की पिच पर अक्सर देखा यह गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों को अधिक मदद करती हुई नजर आती है। इस हिसाब से क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक देखने को मिल सकता है। टाॅस जीतकर मैदान पर बल्लेबाजी चुनना एक समझदारी भरा फैसला साबित हो सकता है।
AUS-W vs SA-W हेड टू हेड (Head-to-Head Record):
कुल मैच खेले | 9 |
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने जीते | 9 |
साउथ अफ्रीका टीम ने जीते | 0 |
कोई परिणाम नहीं | 0 |
मैच के लिए दोनों टीमों (AUS-W vs SA-W) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUS-W): एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहिला मैग्रा, एलिस पैरी, पोएब लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन।
साउथ अफ्रीका महिला टीम (SA-W): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, मारिजन कैप, सुने लुस, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका।
मैच प्रिडिक्शन, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम जीत सकती है मैच:
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। टीम पावरप्ले में 50 से 60 और कुल स्कोर 180 से 200 रनों के बीच बना सकती है। मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत होगी।
तो वहीं दूसरी स्थिति में साउथ अफ्रीका टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। टीम में पावरप्ले में 50 से 60 और कुल स्कोर 160 से 180 रनों के बीच बना सकती है। मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत होगी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो