AUS-W vs SA-W: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में Megan Schutt इस भूमिका में आई नजर

पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है ये मैच

Advertisement

Megan Schutt (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें कि वनडे और टी20 सीरीज के बाद, अब दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 15 फरवरी से वाका, पर्थ में खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी मेगन शूट (Megan Schutt) हिस्सा नहीं ले रही है। हालांकि, मैच में न खेलने के बावजूद भी उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बता दें कि मैच में स्टेडियम में युवा क्रिकेटरों को धूप से बचाने के लिए वह बाउंड्री लाइन के पास लगी डगाउट में तौलिए से खिलाड़ियों की शेडिंग करती हुई नजर आए, जिससे युवा खिलाड़ियों को धूप से ज्यादा परेशानी ना हो।

गौरतलब है कि पर्थ का वाका स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा गर्म स्टेडियम में पहले नंबर पर आता है। शायद यही एक बड़ी वजह रही कि मेगन शूट युवा खिलाड़ियों के लिए शेडिंग का काम करती हुई नजर आई।

देखें मेगन शूट को नई भूमिका में

पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो पहले दिन के खेल के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 76 रनों पर ऑलआउट करने के बाद, पहली पारी में 56 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं।

क्रीज पर इस समय एनाबेल सदरलैंड 54* रन और एश्ले गार्डरन मौजूद हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर 175 रनों की मजूबत बढ़त बना ली है।

साउथ अफ्रीका की पहली पारी के बारे में बात करें तो सिर्फ दो ही खिलाड़ी दहाई के अंत तक पहुंच पाए। एनेक बोश ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में डार्सी ब्राउन ने 5, एनाबेल सदरलैंड ने 3 और ताहिलिया मैग्राथ ने 2 विकेट हासिल किए।

Advertisement