World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम, जानिए यहां

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें।

Advertisement

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium (Image Credit- Twitter)

ICC वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मैच, ऑस्ट्रेलिया (AUS) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच 12 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे (IST) एकाना स्टेडियम, लखनऊ में पहला मुकाबला होगा। इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला खेला गया है वो रोमांच से भरपूर रहा है। ऐसे में फैंस एक बार फिर इन टीमों से रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की। ऐसे में अब लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम को 2023 वर्ल्ड कप संस्करण में कुल पांच मुकाबलों की मेजबानी के लिए चुना गया है। इसके बाद इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के दौरान लखनऊ का मौसम कैसा रहेगा इस पर एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका मैच के दिन अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम 22°C रहने के संभावना है। इसके साथ ही सुबह के समय धुंध भी होने की संभावना है। बारिश की संभावना न्यूनतम मात्र 1% बनी हुई है। इसका मतलब है कि मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फैंस को पूरे 100 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

SA v AUS मैच के लिए लखनऊ की पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच को गेंदबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। खासतौर पर स्पिनर्स के लिए इस पिच पर काफी अनुकूल परिस्थितियां होती हैं। एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को उसकी लाइन में खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे पिच और भी धीमी होती चली जाती है, जिसके कारण बाद में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलनी शुरू हो जाती है।

तेज गेंदबाज भी अपनी स्टॉक बॉल के साथ-साथ कटर और धीमी गेंदों जैसे अलग-अलग वेरिएशन्स करके बल्लेबाजों को आउट करते हैं। कुल मिलाकर, इस पिच का इतिहास कहता है कि इस पर गेंदबाजों के लिए बहुत मदद मौजूद रहती है, और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप मैच के दौरान कैमरामैन को दिल बैठी ये फैन्स

Advertisement