न्यूजीलैंड में होने वाले आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, जिसमें इन प्रमुख खिलाड़ियों के नाम नदारद

मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास आगामी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए नहीं होंगे ये 3 बड़े खिलाड़ी।

Advertisement

Australia. (Photo by Dave Rowland/Getty Images)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 26 जनवरी को न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर सोफी मोलिनेक्स स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण आगामी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई हैं। वहीं अमांडा-जेड वेलिंग्टन और ग्रेस हैरिस को 15-सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मोलिनक्स की अनुपस्थिति एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि बाएं हाथ की स्पिनर टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। उसके अलावा, टायला व्लामिनक और जॉर्जिया वेयरहम भी फिटनेस के मुद्दों के कारण आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड नहीं जा पाएंगी।

अमांडा-जेड वेलिंग्टन और ग्रेस हैरिस को मिली टीम में जगह

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास एलिसा हीली, बेथ मूनी और एलिसे पेरी जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की सेवाएं उपलब्ध हैं। जो अपनी टीम को वर्ल्ड कप 2022 में गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक होंगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने हन्ना डार्लिंगटन और जॉर्जिया रेडमायने को ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुना है।

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने cricket.com.au के हवाले से बताया, “अमांडा-जेड हमें एक गुणवत्तापूर्ण स्पिन विकल्प प्रदान करती है। लेग-स्पिन हाल के वर्षों में हमारी सफलता का एक बड़ा हिस्सा रहा है और अलाना किंग वर्तमान में हमारे लिए वही भूमिका निभा रही हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम दोनों को एक साथ न खिला सके अगर परिस्थितियों के अनुसार हमें फैसला लेना पड़ता है।”

उन्होंने कहा, “ग्रेस ऊपरी या मध्य क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी करने की बहुमुखी प्रतिभा लाती है और उसकी गेंदबाजी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे टूर्नामेंट में काफी अहम साबित हो सकती है। क्योंकि हमने देखा है कि इस तरह के स्पिन गेंदबाजों को न्यूजीलैंड में काफी सफलता हासिल मिली है।”

महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम – मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेंस (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, अमांडा-जेड वेलिंग्टन।

ट्रेवलिंग रिजर्व – हन्ना डार्लिंगटन, जॉर्जिया रेडमायने।

Advertisement