द एशेज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

द एशेज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम का ऐलान

एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से करेंगे टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू।

(Photo by Nick Potts/PA Images via Getty Images)

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद क्रिकेट जगत में सबसे मशहूर सीरीज यानी की द एशेज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं 8 तारीख को सीरीज का पहला मैच होना है, उससे ठीक 2 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। मेजबान टीम के इस ऐलान से हर कोई हैरान, तो एक नया खिलाड़ी डेब्यू करने जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया टीम से द एशेज में एक खिलाड़ी डेब्यू करेगा टेस्ट फॉर्मेट में

जब भी आप के सामने द एशेज सीरीज का नाम आता है, तो आपको शानदार खेल के पल याद आते होंगे। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, जहां दोनों ही टीम शानदार फॉर्म में है और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। वहीं टीम की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने भी बयान दिया है, अपने बयान में लैंगर ने कहा कि वो टीम की तैयारियों से खुश हैं।

*एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से करेंगे टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू।
*ऑस्ट्रेलिया टीम में टिम पेन की जगह एलेक्स कैरी हुए हैं शामिल।
*कैरी काफी समय से टीम के लिए खेल रहे हैं वनडे और टी-20 फॉर्मेट।
*फिलहाल इंग्लैंड टीम ने नहीं किया अपनी अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान।

टीम के वो 11 नाम

मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (सी), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

टिम पेन ने छोड़ दी थी टीम की कप्तानी

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी टिम पेन ने एशेज से ठीक पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसका कारण था महिला साथी के साथ सामने आई अश्लील चैट।

*साथ ही कप्तानी छोड़ने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने क्रिकेट से भी ब्रेक ले लिया था।
*जिसके बाद कैरी को टीम में शामिल किया गया है और वो पहला मैच खेल रहे हैं।
*वहीं इंग्लैंड की तरफ से भी बेन स्टोक्स भी लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।

close whatsapp