AUS v PAK: टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, 37 साल के प्लेयर को मिली जगह
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा।
अद्यतन - दिसम्बर 3, 2023 12:00 अपराह्न
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो चुका है। 14 दिसंबर से पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम की घोषणा हुई है। 14 सदस्यीय स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलियाई टीम में 37 साल के ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को जगह मिली है।
जबकि, कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। इसके अलावा एक बार फिर से तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को मौका मिला है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि लांस मॉरिस को इस बार डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम में स्पिनर नाथन लियोन की वापसी हो रही है, जो अपने चोट से उबर कर आ रहे हैं। नाथन ने चोटिल होने के चलते एशेज सीरीज से बाहर थे।
डेविड वॉर्नर भी हैं इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा
वहीं टॉड मर्फी को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। वॉर्नर की टेस्ट औसत 28 की रही है। इस टेस्ट में वॉर्नर अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने की राह पर है। उन्होंने सिडनी में अपने आखिरी टेस्ट खेलने की ईच्छा जाहिर की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि ये सीरीज उनके लिए आखिरी सीरीज हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए 6 गेंदबाजों को स्क्वॉड में शामिल किया है। कप्तान कमिंस के साथ स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और लांस मॉरिस भी टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान की बात करें तो टीम शान मसूद की कप्तानी में मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इसी कड़ी में बाबर आजम को हटाकर शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया गया था।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद BCCI ने की रोहित-द्रविड़ से पूछताछ