T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, छीन गई कमिंस की कप्तानी!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाने हैं, जो वेस्टइंडीज और USA के कुल 9 मैदानों पर आयोजित होंगे।

Advertisement

Mitchell Marsh and Pat Cummins. (Photo Source: X(Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। सीरीज का पहला टी-20 मैच बुधवार, 21 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। वहीं सीरीज के बचे हुए दो मुकाबले ऑकलैंड में खेले जाएंगे। इस स्क्वॉड को देखकर हर किसी को हैरानी हुई है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल पैट कमिंस इस टीम का हिस्सा हैं लेकिन मिचेल मार्श को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे सभी यही कयास लगा रहे हैं कि अब पैट कमिंस सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हो होंगे। हालांकि, यह भी संभावना हो सकती है कि दिग्गज ऑलराउंडर अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए सभी तीन गेम नहीं खेलेंगे और इसीलिए मार्श को टीम की अगुवाई करने मौका दिया गया होगा।

ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की हुई T20 टीम में वापसी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी आखिरी टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ-साथ बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की टी-20 टीम में वापसी हुई है।

वहीं तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। बेहरेनडोर्फ को पिछले हफ्ते ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवॉर्ड समारोह में ऑस्ट्रेलिया का मेन्स टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। वहीं, सीन एबॉट को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। इन दोनों गेंदबाजों की जगह पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने ली है। दूसरी ओर डेविड वॉर्नर भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मिशेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा

Advertisement