आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने की बांग्लादेश के खिलाफ वापसी

बांग्लादेश पहले ही जीत चुका है टी-20 सीरीज।

Advertisement

Andrew Tye and Ashton Turner. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की बीच टी-20 सीरीज जारी है, जहां आज ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 3 हार के बाद आज आखिरीकार जीत का स्वाद चख लिया। एक समय सबसे मजबूत टीम रही ऑस्ट्रेलिया की टीम अब जीत के लिए संघर्ष कर रही है और आज भी टीम टारेगट को हासिल करने में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने कैसे जीता चौथा टी-20 मैच?

बांग्लादेश की टीम 3 टी-20 मैच जीतकर पहले ही सीरीज सील कर चुकी है, लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वापसी करते हुए चौथा टी-20 मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन आज भी मैच आखिरी ओवर तक गया, जिसने ऑस्ट्रेलिया टीम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

*बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में बनाए सिर्फ 104 रन
*एंड्रयू टाय और मिशेल स्वेपसन ने झटके 3-3 विकेट
*ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच
*6 गेंद शेष रहते मैच किया अपने नाम
*ऑस्ट्रेलिया ने एक समय पर 60 रन पर खो दिए थे 5 विकेट।

डेनियल क्रिश्चियन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रहे अहम कड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ डेनियल क्रिश्चियन ने आज काफी सुर्खियां बटोरी, जिसके पीछे कारण था उनकी शानदार बल्लेबाजी। साथ ही उनकी इस बल्लेबाजी से टीम ने जीत का स्वाद भी चखा

*डेनियल क्रिश्चियन ने एक ओवर में जड़े 5 छक्के।
*शाकिब के ओवर में जड़े 5 छक्के।
*डेनियल क्रिश्चियन ने बनाए 39 रन।

मैच पर आया फैन्स रिएक्शन

Advertisement