डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement

Steve Smith (Pic Source-Twitter)

आज यानी 17 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला गया जिसमें मेजबान ने छह विकेट से जीत दर्ज की। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके शुरुआती 3 विकेट मात्र 31 रन पर ही गिर गए। जेसन रॉय ने 6 रन बनाए जबकि फिल सॉल्ट 14 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। जेम्स विंस भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैम बिलिंग्स ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली।

हालांकि डेविड मलान ने एक छोर को संभाला और 128 गेंदों में 134 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े। डेविड विली ने भी 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 34* रन बनाए। टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 10 ओवर में 62 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा एडम ज़म्पा ने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट झटका।

डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने खेली तूफानी पारी

288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 147 रन की शानदार साझेदारी की। डेविड वार्नर ने 84 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाए जबकि ट्रेविस हेड ने 57 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

स्टीव स्मिथ ने भी 78 गेंदों में 80 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने 21 रन बनाए जबकि कैमरन ग्रीन ने 20* रन का अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 46.5 ओवर में 4 विकेट खोकर बना लिया।

इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने 8 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा क्रिस जॉर्डन और लियाम डॉसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। डेविड मलान को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement