रोमांचक मैच में हारी टीम इंडिया, ये रहे टीम इंडिया की हार के पांच मुजरिम

Advertisement

marcus stoinis ( image source: twitter)

मोहाली के स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हरा दिया। टीम इंडिया बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 358 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट खोकर 47.5 ओवरों में 359 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ 2-2 पर सीरीज़ आकर रोमांचक हो गई है। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया की हार में ये रहे पांच मुजरिम।

Advertisement
Advertisement

1- भुवनेश्वर कुमार

भवुनेश्वर कुमार से इस मैच में काफी उम्मीदें थीं। लेकिन उन्होंने काफी निराश किया और 9 ओवर में 67 रन लुटा दिए। जिससे कंगारू टीम बड़ा लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही।

2- विजय शंकर

विजय शंकर बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में कुछ खास नहीं कर पाए। शंकर ने 5 ओवर में 29 रन लुटा दिए। इसके बाद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

3- केदार जाधव

केदार जाधव मैच में पूरी तरह बेअसर रहे। केदार ने 5 ओवर में 44 रन लुटा डाले। केदार ने काफी रन लुटाए। जिसके बाद कंगारू टीम बड़ा लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही।

4- युजवेंद्र चहल

चहल ने मैच में सबसे खराब गेंदबाज़ी की। उन्होंने 10 ओवर में 80 रन लुटा डाले। इस गेंदबाज़ ने काफी रन लुटाए। जिससे कंगारू बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे।

5- विराट कोहली

विराट कोहली से इस मैच में काफी उम्मीदें थीं। उन्होंने 6 गेंदों में 7 रन बनाए। ऐसे में उनके पास रन बनाने का काफी मौका था। लेकिन खराब शॉट के बाद वह जल्द आउट हो गए नहीं तो स्कोर 400 तक पहुंच सकता था।

Advertisement