टिम डेविड की विस्फोटक पारी के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की एक न चली, कंगारू टीम ने पहले टी20 में जीत दर्ज की

टिम डेविड ने 10 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31* रनों की विस्फोटक पारी खेली।

Advertisement

Aus vs NZ (Pic Source-Twitter)

वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

बता दें, न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 215 रन बनाए। टीम की ओर से युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। यही नहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज Devon Conway ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

न्यूज़ीलैंड की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 19* रनों का योगदान दिया जबकि मार्क चैपमैन ने 18* रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट हासिल किया।

कप्तान मिचेल मार्श ने खेली कप्तानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई लेकिन टीम ने लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवा दिए थे। ट्रेविस हेड इस मैच में 15 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन ही बना पाए जबकि डेविड वार्नर ने 32 रनों का योगदान दिया। कप्तान मिचेल मार्श ने जबरदस्त पारी खेली और 44 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72* रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने कप्तान का काफी अच्छा साथ दिया और 11 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर जीत के लिए चार रनों की जरूरत थी और टीम की ओर से टिम डेविड ने चौका जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई। टिम डेविड ने 10 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31* रनों की विस्फोटक पारी खेली और न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। मेजबान की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट झटके।

Advertisement