AUS vs WI: नाथन लियोन की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज हुई पस्त

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रन से मात दी।

Advertisement

Australia Team (Pic Source-Twitter)

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर इस मैच को अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 498 रन का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्राथवेट ने 188 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 192 रन बना लिए थे और उन्हें आखिरी दिन 306 रन की दरकार थी। पांचवे दिन बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने अपना चौथा विकेट काइल मेयर्स के रूप में गंवाया। काइल मेयर्स ने दूसरी पारी में मात्र 10 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए जिसकी वजह से वो इस मैच में अपनी पकड़ नहीं बना पाए।

नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट

क्रेग ब्राथवेट का विकेट गिरने के बाद रोस्टन चेस ने 85 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। उनके अलावा अलज़ारी जोसेफ ने 72 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। हालांकि यह दोनों वेस्टइंडीज को जीत दर्ज नहीं करा पाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने 42.5 ओवर में 128 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। लियोन के अलावा ट्रेविस हेड ने 8 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट झटका। वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 333 रन पर ऑलआउट हो गई।

मार्नस लाबुशेन को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करने को देखेंगी।

Advertisement