आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम को सीरीज हार से हुआ बड़ा नुकसान ऑस्ट्रेलिया पहुंचा पहले स्थान पर

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के दौरे पर खेलनी है।

Advertisement

Australia cricket team. (Photo by Matt Roberts – CA/Cricket Australia via Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर एशेज सीरीज को 4-0 से अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नंबर-1 का स्थान हासिल किया है। वहीं इससे पहले इस स्थान पर काबिज भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से रैंकिंग में नुकसान हुआ और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisement
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज का आगाज काफी शानदार तरीके से करते हुए सेंचुरियन के मैदान में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को 113 रनों से अपने नाम किया था। लेकिन इसके बाद टीम को सेंचुरियन और केपटाउन में खेले गए अगले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस की अगुवाई में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घर पर द एशेज 2021-22 के 5 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत हासिल करते हुए अपनी टेस्ट रैंकिंग में बेहद शानदार सुधार किया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट सीरीज के जहां शुरुआती 3 मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की तो वहीं चौथे मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी।

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज के 5वें मुकाबले को एकबार फिर से अपने नाम करते हुए 4-0 से जीत हासिल की। वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने का लाभ साउथ अफ्रीकी टीम को भी मिला है, जिसमें अब वह 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तानी टीम 6वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया को अगली टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के दौरे पर खेलनी है

द एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के दौरे पर खेलनी हैं। जहां पर वह साल 1998 के बाद पहली बार दौरा करने वाली है। जिसमें 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगी। वहीं भारतीय टीम को लेकर बात की जाए तो उसे अपनी अगली टेस्ट सीरीज घर पर श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की खेलनी है।

Advertisement