AUS vs WI: जोश हेजलवुड ने खेल के दूसरे दिन की जबरदस्त गेंदबाजी, मेजबान को मैच में वापसी दिलाई

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट मात्र 73 रन पर ही खो दिए हैं।

Advertisement

AUS vs WI (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल समाप्त हो चुका है। अभी तक इस मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बनाई हुई है।

Advertisement
Advertisement

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट मात्र 73 रन पर ही खो दिए हैं। वो अभी भी 22 रनों से पीछे है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है। फिलहाल इस टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो वेस्टइंडीज पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा और 188 रन पर ऑलआउट हो गया।

टीम की ओर से युवा खिलाड़ी Kirk McKenzie ने पहली पारी में 94 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए जबकि अल्ज़ारी जोसेफ ने 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रनों का योगदान दिया। शमार जोसेफ ने 41 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। केमार रोच ने 17* रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 17 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि जोश हेजलवुड ने 15 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 134 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 119 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हेड के अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 45 रन बनाए। बता दें, वेस्टइंडीज की ओर से युवा गेंदबाज शमार जोसेफ ने अपने डेब्यू मुकाबले में पांच विकेट झटके। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

वेस्टइंडीज दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 73 रन पर अपने 6 विकेट खो चुका है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दोएस सिल्वर 31 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहा है। Kirk McKenzie ने दूसरी पारी में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 26 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटक लिए हैं जबकि कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है।

 

Advertisement