आने वाले महीनों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास नहीं होगी सांस लेने की फुर्सत

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी।

Advertisement

Australian Team ( Photo source: Twitter)

आने वाले महीनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसकी शुरुआत अगस्त महीने से होगी। कोविड-19 की वजह से लगे प्रतिबंध की वजह से सभी मुकाबले इस साल के अंत तक स्थगित कर दिए गए थे।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया जिंबाब्वे के साथ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले की सीरीज और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

वहीं आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की श्रंखला का आयोजन किया जाएगा। यही नहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम का सामना एक बार फिर इंग्लैंड से होगा जिसमें वो उनके साथ तीन वनडे मुकाबलों सीरीज खेलेंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम वेस्टइंडीज और फिर दक्षिण अफ्रीका के साथ एक टेस्ट सीरीज का भी आयोजन करेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने आगामी सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

हालांकि अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले का कहना है कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह समर सीजन काफी मजेदार रहने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार 6 देशों को अपने घर में बुलाकर सीरीज का आयोजन कर रही हैं।

क्रिकबज के मुताबिक निक हॉकले ने कहा कि, आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा ऐसा पहली बार हो रहा है जब हम 6 देशों को एक-एक करके अपने देश में बुलाकर सीरीज का आयोजन कर रहे हैं। यह गर्मियां काफी मजेदार रहने वाली है।

साथ ही हम इस बात से भी खुश हैं कि काफी समय बाद पर्थ स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट का आयोजन होने वाला है जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेला जाएगा। हम सब इन सभी सीरीज के लिए काफी उत्साहित है और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, वनडे सीरीज

28 अगस्त: रिवरवे स्टेडियम, टाउंसविले

31 अगस्त: रिवरवे स्टेडियम, टाउंसविले

3 सितंबर: रिवरवे स्टेडियम, टाउंसविले

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, वनडे सीरीज

सितंबर 6:कैजली स्टेडियम, केर्न्स (डे/नाइट)

सितंबर 8:कैजली स्टेडियम, केर्न्स (डे/नाइट)

सितंबर 11:कैजली स्टेडियम, केर्न्स (डे/नाइट)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, टी-20 सीरीज

अक्टूबर 5: मेट्रिकॉन स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट

अक्टूबर 7: मेट्रिकॉन स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, टी-20 सीरीज

अक्टूबर 9: द गाबा, ब्रिसबेन

अक्टूबर 12: मनुका ओवल, कैनबरा

अक्टूबर 14: मनुका ओवल, कैनबरा

पुरुष आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022

अक्टूबर 16 से नवंबर 13

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, वनडे सीरीज

नवंबर 17: एडिलेड ओवल एडिलेड (डे नाइट)

नवंबर 19: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (डे नाइट)

नवंबर 22: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न (डे नाइट)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज

नवंबर 30 से दिसंबर 4: पर्थ स्टेडियम,पर्थ

दिसंबर 8 से दिसंबर 12: एडिलेड ओवल, एडिलेड (डे नाइट)

पुरुष टेस्ट सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका

दिसंबर 17 से दिसंबर 21: द गाबा, ब्रिसबेन

दिसंबर 26 से दिसंबर 30: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

जनवरी 4 से जनवरी 8: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम पाकिस्तान महिला, वनडे सीरीज

जनवरी 16: एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन

जनवरी 18: एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन

जनवरी 21: नॉर्थ सिडनी ओवल, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम पाकिस्तान महिला, टी-20 सीरीज

जनवरी 24: नॉर्थ सिडनी ओवल, सिडनी

जनवरी 27: मनुका ओवल, कैनबरा

जनवरी 29: मनुका ओवल, कैनबरा

Advertisement