ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के लिए भारतीय टीम में ये बदलाव हो सकते हैं, संभावित टीम

Advertisement

Team India. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

भारत और ओस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का चौथा मैच रविवार को मोहाली में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से सीरीज़ तय होगी। इस समय भारतीय टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे है।  अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो सीरीज़ अपने नम कर लेगी, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतती है तो सीरीज़ का अंतिम मैच का सीरीज़ डिसाइडर होगा।

Advertisement
Advertisement

रांची वनडे के बाद भारतीय टीम में चौथे मैच में कम से कम 3 बदलाव होना तय हैं। महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है और मोहम्मद शमी चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे। शिखर धवन और रवींद्र जडेजा में से किसी एक  खिलाड़ी को बाहर बैठाया जा सकता है। केएल राहुल को भी मौका मिल सकता है, जो पिछले तीन मैचों से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।  दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए रांची वनडे की जीत टॉनिक का काम करेगी। कप्तान एरोन फिंच का फॉर्म में लौटना टीम के लिए अच्छी खबर है। फिंच ने तीसरे वनडे में 93 रन बनाए थे।

कप्तान विराट कोहली ने रांची वनडे के बाद बताया कि भारत अगले दो मैचों में प्रयोग करेगा और इसका मतलब यह हो सकता है कि केएल राहुल को आखिरकार मौका मिल सकता है। तीन मैचों के लिए बाहर बैठने के बाद, ऋषभ पंत को मौका मिलेगा क्योंकि एमएस धोनी को आराम दिया गया है।

मोहम्मद शमी भी चोटिल हो गए हैं और भुवनेश्वर कुमार को उनकी जगह लेने की सबसे अधिक संभावना है। अंबाती रायडू और शिखर धवन की पसंद अपने फॉर्म को वापस पाने की उम्मीद कर रहे होंगे।

चौथे वनडे के लि संभावित भारतीय टीम : केएल राहुल, रोहित शर्मा / शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

Advertisement