ऑस्ट्रेलिया का आयरलैंड दौरा पैसे और वेन्यू की कमी के चलते लटका अधर में 

आयरलैंड क्रिकेट के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्सवर्थ का कहना है कि सीरीज इंग्लैंड शिफ्ट नहीं होगी। 

Advertisement

Australia vs Ireland (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत (FTP) ऑस्ट्रेलिया की सीनियर मैन्स क्रिकेट टीम इस साल अगस्त-सितंबर में तीन मैचों की वनडे और एकमात्र टी20 मैच के लिए आयरलैंड दौरे पर जाने वाली थी। हालांकि, पैसे की किल्लत व मैच वेन्यू की कमी के चलते ऑस्ट्रेलिया का आयरलैंड दौरा अधर में लटक गया है।

Advertisement
Advertisement

गौरलब है कि जब पिछली बार वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड दौरे पर थी तो इस समय इंग्लैंड में आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र वनडे मैच खेला गया था। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े दौरे से पहले आयरलैंड नीदरलैंड और स्काॅटलैंड के साथ एक ट्राई सीरीज की मेजबानी कर सकता है।

तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद उन्हें एक टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के साथ भी खेलना है, लेकिन रिसोर्स की कमी के कारण अभी तक इन मैचों के वेन्यू फाइनल नहीं हो पाए हैं।

रिचर्ड होल्सवर्थ ने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान

दूसरी ओर, क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्सवर्थ का कहना है कि सीरीज इंग्लैंड शिफ्ट नहीं होगी। ईएसपीएन क्रिकइंफों के हवाले से होल्सवर्थ ने कहा- मौटे तौर पर हमारे पास FTP में क्या है, यह सब वितरित करना सच में एक वास्तविक चुनौती है। जितने वेन्यू हमें मिले है, उसके मुकाबले हमारे पास ज्यादा मैच प्रस्तावित है।

सच कहूं तो कोविड के बाद आयरलैंड में मैचों के आयोजन की लागत में भारी वृद्धि हो गई है। होटल की कीमत और स्टेडियम में अस्थायी बुनियादी ढांचे की लागत में भारी बदलाव हुआ है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दौरे को इंग्लैंड शिफ्ट करने पर होल्सवर्थ ने कहा- उस समय इंग्लैंड का क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त होता है। जाहिर तौर पर हम इंग्लैंड के छोटे काउंटी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को खेलने पर विचार नहीं करने वाले हैं। लेकिन हम उन सभी ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं कि क्या हम आने वाली समर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर सकते हैं?

Advertisement