ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी 15 सदस्यीय टीम, इस खिलाड़ी को टीम में मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी 15 सदस्यीय टीम, इस खिलाड़ी को टीम में मिली जगह

स्टीव स्मिथ सहित कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी हुई है।

Josh Inglis. (Photo Source: Getty Images)
Josh Inglis. (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और खिलड़ियों के बीच चल रहे विवाद पर अपनी तरफ से बयान जारी करने के एक दिन बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में जिस 1 खिलाड़ी के चयन पर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है, वह 26 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस हैं, जो पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

जोश इंग्लिस ने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स से खेलते हुए अपने खेल के जरिए काफी प्रभावित किया है। उन्होंने साल 2021 में लीस्टरशायर के लिए टी-20 ब्लास्ट में खेलते हुए इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में 48.27 की औसत से 531 रन बना दिए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175.82 का रहा है।

जॉर्ज बेली ने जोश इंग्लिस की तारीफ की

द हंड्रेड के पहले सीजन में जोश इंग्लिस लंदन स्प्रिट टीम का हिस्सा हैं और उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए आसान काम नहीं था। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि, जोश पिछले कुछ समय से लगातार हमारी रणनीति का हिस्सा बने हुए थे, जिसके पीछे उनका हालिया प्रदर्शन और विटिलिटी ब्लास्ट जहां उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप टीम के बाकी खिलाड़ियों की बात की जाए तो उसमें कप्तानी का जिम्मा जहां एरोन फिंच को ही सौंपा गया है, तो वहीं चोटिल खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी टीम का हिस्सा हैं। ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस और डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी देखने को मिली है। ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।

ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 के ग्रुप-1 में रखा गया है, जिसमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबू धाबी में खेलना है।

यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम:

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ीः डैन क्रिस्टियन, नाथन एलिस और डैनियल सैम्स।

close whatsapp