एशेज सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम, दो दिग्गजों की हुई वापसी

इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।

Advertisement

Australia vs England. (Photo by Mark Brake – CA/Cricket Australia via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बचे हुए मैचों के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। कमिंस एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे, क्योंकि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए रेस्टोरेंट के एक शख्स के संपर्क में आए थे।

Advertisement
Advertisement

इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उनके अलावा हेजलवुड ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच के दौरान पीठ की समस्या से परेशान थे, जिसके बाद वो अपने घर सिडनी चले गए थे और इसी वजह से वह भी इस टेस्ट मैच से बाहर थे।

इस खबर की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है। एक बयान जारी करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न, सिडनी और होबार्ट में होने वाले एशेज टेस्ट मैचों के लिए एक अपरिवर्तित 15-सदस्यीय टीम का नाम दिया है। ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को ट्रेवल करना है और बुधवार को आराम दिया गया है।”

इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले दिन सफर करेगी और इसके बाद एक दिन खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा, यह एक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा।

एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बेहद करीब है ऑस्ट्रेलियाई टीम

अपनी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट 9 विकेट से जीतकर पहले ही एशेज सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है, जबकि एडिलेड में भी जीत के करीब है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 154 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।  इस समय इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और क्रिस वोक्स की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

एशेज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।

Advertisement