‘ओपनिंग करना काफी मुश्किल है’ Marnus Labuschagne को टेस्ट क्रिकेट में नया ओपनर बनाए जाने की चर्चाओं पर Usman Khawaja

वाॅर्नर पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद रिटायर हो रहे हैं। 

Advertisement

Usman Khawaja and Marnus Labuschagne (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने मार्नस लाबुशेन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। ख्वाजा का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करना मुश्किल है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि डेविड वाॅर्नर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद रेड बाॅल क्रिकेट से रिटायर होने वाले हैं। तो वहीं वाॅर्नर के जाने के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में ओपनर की एक जगह खाली होने वाली है।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनजमेंट टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के दौरान मार्नस लाबुशेन या कैमरन ग्रीन को प्रमोट कर सकता है, जो अमूमन टेस्ट क्रिकेट में क्रमश: नंबर तीन और छह पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

उस्मान ख्वाजा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उस्मान ख्वाजा ने अपने जोड़ीदार को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक चर्चा में कहा- क्या आपने ओपनिंग करने को लेकर मार्नस से अभी तक सवाल किया है? मुझे लगता है कि वह एकदम कह देगा ‘नहीं’। किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो किसी और से ओपनिंग करवाना अलग बात है।

लेकिन, मैं आपको बता दूं कि ओपनिंग करना काफी मुश्किल है। ओपनिंग करना आसान नहीं है। मैं आपको इस बारे में इसलिए बता पा रहा हूं कि मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 से लेकर नंबर 6 तक के क्रम पर बल्लेबाजी की है। इस फाॅर्मेट में जिसने ओपनिंग नहीं की है, उसे लाना काफी कठिन होता है।

ख्वाजा ने आगे कहा- लेकिन मुझे यकीन है कि अगर मार्नस लाबुशेन ओपनिंग करता है तो वह शानदार प्रदर्शन करेगा। पर क्या वो उस तरह से बैटिंग कर पाएगा जिस तरह से नंबर तीन पर करता है। मैं जोखिम लेना नहीं चाहूंगा। आप बैटिंग क्रम के साथ ज्यादा खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से डेविड वाॅर्नर पर लगातार हमला कर रहे हैं Mitchell Johnson, बड़ी वजह आई सामने

Advertisement