लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक घर के बाहर जीत दर्ज की

पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की घर के बाहर 2016 के बाद टेस्ट सीरीज में पहली जीत है।

Advertisement

Australian team. (Photo by Bradley Kanaris/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया ने लम्बे समय के बाद पाकिस्तान दौरा लंबे समय के बाद किया है और टेस्ट सीरीज को नाम करने के बाद एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सीरीज के पहले दो टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और दोनों मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए थे। सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान टीम की तरफ से एक बार फिर उस्मान ख्वाजा ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 391 रन बनाये।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने शानदार शुरुआत की। टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 228 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शानदार 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम के स्कोर को आगे ले गए। अजहर अली ने 78 जबकि कप्तान बाबर आजम ने 67 रनों की पारी खेली।

मेहमान टीम की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में पांच विकेट झटके और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन से परेशान किया। कमिंस ने अजहर अली का शानदार कैच पकड़कर एक महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ दिया। उसके बाद विकेटों की कतार लग गयी और पाकिस्तान के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस चले गए। ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन से पहली पारी में 163 रनों की बढ़त ले ली थी।

दूसरी पारी में पैट कमिंस ने लिया रिस्क

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 227 रनों पर घोषित कर दी थी, जिसमें उस्मान ख्वाजा ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, उस्मान ख्वाजा पहली पारी में शतक लगाने से 9 रन से चूक गए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में अपना शतक पूरा किया और 178 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली।

351 रनों के लक्ष्य का पीछा का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार तरीके से शुरुआत की। मेजबान टीम 70/0 पर खेल रही थी उस दौरान सभी को लगा पैट कमिंस ने काफी बड़ा रिस्क लिया है। इमान-उल-हक के 70 रनों पर आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन उन्हें 55 रन बनाकर पवेलियन वापस जाना पड़ा। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 115 रनों से जीत लिया। यह पैट कमिंस के नेतृत्व में घर के बाहर टेस्ट सीरीज में 2016 ले बाद पहली जीत है।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Advertisement