ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, 15 महीने बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिआ और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा WTC का फाइनल।

Australia Test Team (Photo Source: Getty Images)
Australia Test Team (Photo Source: Getty Images)

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 का फाइनल 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होगा। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया, जिसमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को तीसरे नंबर से प्रमोट कर उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ की सर्जरी के बाद अपना पहला टेस्ट खेलने को तैयार हैं। युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में अनुभव

ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को चुना है। हेजलवुड कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ पेस अटैक की कमान संभालेंगे। स्पिन विभाग में नाथन लियोन अहम भूमिका निभाएंगे। कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मार्नस को ओपनिंग के लिए क्यों चुना गया। उन्होंने कहा, “मार्नस के लिए यह सिर्फ एक पायदान ऊपर की बात है। तीसरे नंबर और ओपनिंग में ज्यादा अंतर नहीं है। उनके पास अनुभव है, और उन्होंने लॉर्ड्स व इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। ड्यूक्स गेंद के स्विंग करने से पहले बल्लेबाजी का अच्छा मौका होता है।”

साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम

साउथ अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। केशव महाराज स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। कमिंस ने सैम कोंस्टास के बाहर रहने पर कहा, “वह 19 साल के हैं और उनका भविष्य उज्ज्वल है। इस फाइनल में न खेलने से भी उन्हें सीखने का मौका मिलेगा।” ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी खिताब जीता था, और अब वे इसे बचाने के लिए तैयार हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यान्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

close whatsapp