World Cup 2023 Final: फाइनल मैच में भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने बिखरा ऑस्ट्रेलिया का टाॅप ऑर्डर, स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर आउट 

44 रनों के कुल स्कोर पर गिरा स्मिथ का विकेट

Advertisement

India vs Australia, Final (Image Credit- Twitter)

World Cup 2023, India vs Australia Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के एक के बाद एक बल्लेबाज लगातार आउट होते जा रहे हैं। बता दें कि टाॅप ऑर्डर में डेविड वाॅर्नर (7) और मिचेल मार्श (15) के सस्ते में आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) भी 4 रन बनाकर 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा (LBW) आउट हो गए हैं। स्मिथ को बुमराह ने LBW आउट किया।

दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ट्रेविस हेड 19* और मार्नस लाबुशेन मौजूद हैं। तो वहीं अभी तक भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को 2 और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला है। ऑस्ट्रेलिया को अभी जीत के लिए 181 रनों की जरूरत है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा 241 रनों का लक्ष्य

तो वहीं आपको मैच की पहली पारी के बारे में बताएं तो भारत ने टाॅस हारकर, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 240 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। मैच में सिर्फ केएल राहुल ही 66 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, तो विराट कोहली ने 54 और रोहित शर्मा ने 47 रनों का योगदान दिया। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल: एयरफोर्स के ‘सूर्यकिरण’ शो ने जीता तमाम भारतीय फैंस का दिल, आप भी देखें वीडियो

Advertisement