AUS vs BAN: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 307 रनों का लक्ष्य, Towhid Hridoy ने खेली शानदार पारी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs BAN: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 307 रनों का लक्ष्य, Towhid Hridoy ने खेली शानदार पारी 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 306 रन बनाए हैं।

Australia vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)
Australia vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 43वां मैच आज 11 नवंबर, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य रखा है।

तो वहीं मैच में बांग्लादेश के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तौहीद हृदौय ने 74 रनों की शानदार पारी खेली है, जिसकी बदौलत टीम इस टारगेट को ऑस्ट्रेलिया के सामने रखने में कामयाब रही।

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप मैच- 43 पहली पारी का हाल:

बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए हैं। टीम के ओपनर्स तंजिद हसन और लिटन दास ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। हसन ने 36 और दास ने 36 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा मैच में शाकिब अल हसन की जगह कप्तानी कर रहे नजमुल हुसैन शंतो ने 45 रनों का योगदान दिया। तो वहीं मिडिल ऑर्डर में तौहीद हृदौय द्वारा खेली गई 74 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने 300 का आंकड़ा पार किया है। तौहीद ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

तो वहीं आपको ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो सीन एबाॅट व एडम जंपा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा 1 विकेट मार्कस स्टोइनिस लेने में कामयाब रहे। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या बांग्लादेश इस टारगेट को बचाने में कामयाब रहती है या ऑस्ट्रेलिया इसे आसानी से हासिल कर लेगी?

ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2023: Dinesh Karthik को मिली तमिलनाडु की कमान, Washington Sundar को करेंगे रिप्लेस

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए