भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन, ऐसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज़

Advertisement

glen maxwell ( image source: twitter)

टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दो टी20 मैचों की सीरीज़ टीम इंडिया 2-0 से हार गई। अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज़ की चुनौती होगी।

Advertisement
Advertisement

हैदराबाद में 5 वनडे मैचों की सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। टी20 सीरीज़ को भुलाकर भारतीय टीम वनडे सीरीज़ में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), अंबाती रायडू, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

भारत का टीम संयोजन : चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह घरेलू पिच को देखते हुए क्रुणाल पांड्या की जगह रविंद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है। अंबाती रायडू टीम में मध्यक्रम में बेहतरीन पारी खेल सकते हैं। टीम में अन्य कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।

रोहित के साथ शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हाथ में होगी। संभव है कि अंतिम समय में भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जाए।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरॉन फिंच कप्तान, एलेक्स केरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉंम्ब, माकर्स स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेथन लियोन, पीटर सिडल, झे रिचड्सन, जेसन बैंड्रॉफ।

ऑस्ट्रेलिया टीम संयोजन: ऑस्ट्रेलिया टीम में पीटर सिडल को मौका दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया टीम संयोजन: ऑस्ट्रेलिया टीम में चोटिल मिचेल स्टार्क की जगह पेट कमिंस को मौका दिया जा सकता है।

सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर एरॉन फिंच और उम्सान ख्वाजा उतर सकते हैं। स्पिन विभाग में एडम जम्पा की जगह अनुभवी नेथन लियोन को शामिल किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र: ऑस्ट्रेलिया की ओर से हर कोई ग्लेन मैक्सवेल का टी20 वाला आक्रामक रूप देखना चाहेगा। टीम इंडिया में रोहित और कोहली पर सबकी निगाहें रहेंगी। गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

मौसम और पिच: हैदराबाद में मौसम साफ रहने की संभावना है। पिच पहले बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल साबित होगी। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को काफी दिक्कत हो सकती है।

ब्रॉडकॉस्ट डिटेल : स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी एचडी, हॉट स्टार।

मैच टाइमिंग : शाम दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

भविष्‍यवाणी : सीरीज में दोनों ही टीमें जीत की प्रबल दावेदार हैं। टीम इंडिया पहले बल्लेबाज करते हुए 280 रन बना सकती है और चेज करना हुआ तो 270 रनों तक चेज कर सकती है।

Advertisement