ऑस्ट्रेलिया सीरीज को सिर्फ एक ही तरह से जीत सकती है और वो है... : ग्रेग चैपल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया सीरीज को सिर्फ एक ही तरह से जीत सकती है और वो है… : ग्रेग चैपल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और विराट कोहली मेजबान टीम के की खिलाड़ी होंगे।

Virat Kohli and Greg Chapell (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Greg Chapell (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने सभी प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन किया है और कई मुकाबलों में राष्ट्रीय टीम को जीत दिलाई है। इस समय वो दुनिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और विराट कोहली मेजबान टीम के की खिलाड़ी होंगे।

तमाम प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली इस बेहतरीन सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने कहा है कि आगामी टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को विराट कोहली से काफी समस्या हो सकती है। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को कोहली को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना होगा।

ग्रेग चैपल ने बैकस्टेज विद बोरिया शो में कहा कि, ‘विराट कोहली बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक। और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अच्छी सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। विराट ने हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने की कोशिश की है और इसी वजह से कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली है। इस सीरीज में भी वो भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। अगर वो बड़ा स्कोर बनाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में जीत दर्ज करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।’

आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विराट कोहली को जल्द आउट करना होगा: ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल ने आगे कहा कि, ‘वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट कोहली को बड़ा स्कोर बनाने से रोक देते हैं तो उनके सीरीज जीतने की उम्मीदें काफी अच्छी हो जाएगी। इस सीरीज में विराट कोहली की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगी।’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट धर्मशाला और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में मार्च महीने में खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और भारतीय टीम भी यही चाहेगी कि वो इस आगामी सीरीज को लंबे अंतर से अपने नाम करें।

close whatsapp