सीरीज़ जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी!

Advertisement

australia team after winning first odi ( image source: twitter)

सिडनी वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-1 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पर काफी दबाव था। लेकिन 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत के साथ किया है। सीरीज़ में कंगारू टीम 1-0 से आगे है।

Advertisement
Advertisement

15 जनवरी को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है। ऐसे में जहां भारतीय टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज़ में बने रहना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाकर सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेगी।

सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 34 रनों से शिकस्त दी थी।

गेंदबाज़ी आक्रामण मज़बूत

ऑस्ट्रेलिया टीम का वनडे में गेंदबाज़ी आक्रामण काफी मजबूत नजर आ रहा है।

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज़ों ने जिस तरह से गेंदबाज़ी की है उससे साफ नजर आ रहा है कि टेस्ट सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाज़ी में काफी मजबूत बनकर उभरी है।

तेज़ गेंदबाज़ी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया था।

इन खिलाड़ियों की कंगारू टीम में हो सकती है वापसी

कंगारू कप्तान एरॉन फिंच का टीम इंडिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन जारी है। बावजूद इसके वह टीम में बने रहेंगे। अगर स्पिन विभाग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम में एडम जम्पा की वापसी हो सकती है।

एडिलेड की पिच पर कंगारू टीम लेग स्पिनर के साथ उतरना चाहेगी। वहीं तेज़ गेंदबाज़ बिली स्टेनलेक को पीटर सिडल की जगह खिलाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

एरॉन फिंच कप्तान, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटी हैंड्सकाम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेथन लॉयन, एडम जम्पा, झे रिचर्ड्सन, जेसन बेहेंडोर्फ, बिली स्टेनलेक।

Advertisement