क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का तालिबान के खिलाफ बड़ा फैसला, अफगानिस्तान के खिलाफ रद्द की आगामी वनडे सीरीज 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 मे तीन मैचों की वनडे सीरीज प्रस्तावित थी।

Advertisement

Australia and Afghanistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला करते हुए इस साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है। बता दें कि इसके पीछे बड़ी वजह तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में महिलाओं पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध बताए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस बात की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दी है। बोर्ड ने लिखा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमेशा से पुरुष और महिलाओं के आगे बढ़ने के लिए हमेशा सपोर्ट में रहा है। अफगानिस्तान को लेकर भी हमरी यही सोच है। हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में रहेंगे और देश में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा, तालिबान द्वारा महिलाओं की स्वतंत्रता के खिलाफ किए गए फैसले की वजह से हम यूएई में होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। साथ ही इस मसले पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा समर्थन करने के लिए उन्हें धन्यवाद करते हैं।

तालिबान ने साल 2021 में अफगानिस्तान पर किया था कब्जा

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के सरकार विरोधी संगठन तालिबान ने तख्ता पलट कर साल 2021 में पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद सत्ता मे आने के बाद उसने महिलाओ पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाना शुरू किया था। जिसमें से महिलाओं का घर से बाहर काम करना और खेल प्रतियोगिताओं में भाग ना लेना शामिल था।

तो वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस वनडे सीरीज को रद्द करने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 30 अंको का वर्ल्ड सुपर लीग में नुकसान होगा। हालांकि इससे उनके वनडे वर्ल्ड कप में पहुंचने को लेकर कोई भी परेशानी वाली बात नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड सुपर लीग में 30 अंको का फायदा होगा।

Advertisement