अगले महीने भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम, देखें पूरा शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - नवम्बर 19, 2022 2:30 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ टी-20 सीरीज की घोषणा की है। बता दें कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत के दौर पर होगी।
बता दें कि टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच भी इसी मैदान पर 11 दिसंबर को होगा। तीसरा मुकाबला 14, चौथा मुकाबला 17 और टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 20 दिसंबर को सीसीआई में खेला जाएगा।
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल एशिया कप 2022 को भी जीत चुकी है। फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौर पर ट्राई सीरीज खेलने जाएगी, इसमें तीसरी टीम वेस्टइंडीज होगी। इसके अलावा फरवरी में साउथ अफ्रीका में विश्व कप 2023 भी होने जा रहा है। इस हिसाब से यह ट्राई सीरीज भारत के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
भारत के पास तैयारी करने का शानदार मौका
बता दें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के पास अपनी कमजोरी और ताकत का पता लगाने का शानदार मौका है। क्योंकि इस समय ऑस्ट्रेलिया जैसे कठिन प्रतिद्वंद्वी का सामना करना बेहद फायदेमंद होगा। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप फाइनल के पिछले संस्करण में भारत को 85 रन से हराया था। तो इस हिसाब से भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी कमजोरियों को दूर करना चाहेगी।
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और हरफनमौला पूजा वस्त्राकर इस समय महिला बिग बैश लीग 2022 में खेल रही हैं। लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक टूर्नामेंट में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई है। लेकिन इस समय टीम को अधिक प्रतिस्पर्धी खेल की आवश्यकता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैच महत्वपूर्ण हैं।