वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम ने किया निराशाजनक प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान को किया क्लीनस्वीप

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मेजबान को 190 रनों से हराया।

Advertisement

Australia Women Team (Pic Source-Twitter)

आज यानी दो जनवरी को भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला गया था। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मेजबान को 190 रनों से हराया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम को क्लीनस्वीप किया। पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 6 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच को उन्होंने तीन रनों से जीता। अब तीसरे और अंतिम वनडे मैच को भी टीम ने अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

तीसरे वनडे मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 338 रन बनाए। टीम की ओर से फोएब लिचफील्ड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 125 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 119 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। फोबे लिचफील्ड ने भारतीय महिला टीम की किसी भी खिलाड़ी को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 85 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। एश्ले गार्डनर ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि एलाना किंग ने 26* रन बनाए।

भारतीय टीम की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 10 ओवर में 57 रन देखकर तीन विकेट झटके जबकि अमनजोत कौर ने 2 विकेट हासिल किए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता वनडे सीरीज

भारतीय टीम इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 148 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय महिला टीम की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 29 रन बनाए जबकि दीप्ति शर्मा और Jemimah Rodrigues ने 25 रनों-25 रनों का योगदान दिया। रिचा घोष ने 19 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओर से जॉर्जिया वेयरहम ने तीन विकेट हासिल किए जबकि मेगन शट, Annabel Sutherland और एलाना किंग ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस सीरीज में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

Advertisement