ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप के लिए किया सभी टीमों को सचेत

Advertisement

Aaron Finch (Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम का पिछला कुछ समय ठीक नहीं बीता था लेकिन भारत में वनडे सीरीज़ खेलने के समय से उसके लिए चीज़े फिर से अच्छी होने लगी हैं। पाकिस्तान को शारजाह वनडे में 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज़ में 1-0 से बढ़त ले ली।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ 3-2 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को भी वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों क लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली। शान मार्श ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 91 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में उसके कप्तान एरोन फिंच चमके।

इससे पहले पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 280 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। हारिस सुहैल ने 114 गेंदों पर 6 चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।

उमर अकमल ने 3 छ्क्कों की सहायता से 48 रन बनाए। नए सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद ने 40 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में फहीम अशरफ और इमाद वसीम ने स्कोर 280 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कुल्टर नाइल ने 61 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

Advertisement