वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ कोरोना संक्रमित

Advertisement

Travis Head (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले वह एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में नजर आए थे, जहां उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी और 119 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement

एडिलेड टेस्ट के बाद बीमार महसूस होने पर ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कोविड टेस्ट कराया, जिसके बाद उनका परिणाम पॉजिटिव आया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि हेड के ब्रिस्बेन आने में मंगलवार सुबह तक की देरी होगी, जिससे उन्हें ठीक होने के लिए अधिक समय मिलेगा।

बता दें कि गाबा में टीम का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र मंगलवार शाम 5 बजे निर्धारित है, ताकि आगामी डे/नाईट टेस्ट में हेड (Travis Head) की भागीदारी संभव हो सके। फिलहाल हेड आइसोलेट हैं और निगेटिव रिजल्ट आने के बाद ही वह स्क्वॉड में शामिल हो सकेंगे।

ख्वाजा को दूसरे टेस्ट के लिए मिली मंजूरी

इस बीच उस्मान ख्वाजा को गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 जनवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में चोट लगने के बाद सभी प्रोटोकॉल को पूरा कर लिया है। उनका स्क्वॉड में शामिल होना ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए एक अच्छी खबर हैं।

टीम के एक प्रवक्ता ने TheAge.com.au के हवाले से कहा, उस्मान ख्वाजा को ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मंजूरी दे दी गई है। ख्वाजा का आज फिर से मूल्यांकन किया गया और उनमें कन्कशन के कोई लक्षण नहीं हैं। वह कल गाबा में प्रशिक्षण लेंगे।

वहीं आज उस्मान ख्वाजा ने बड़ा फैसला करते हुए अपने “ऑल लाइव्स आर इक्वल” जूतों की नीलामी करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। जूते की नीलामी से प्राप्त राशि को गाजा के बच्चों के लिए दान कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी के जहीर खान है बहुत बड़े फैन, भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी की भी जमकर प्रशंसा की

Advertisement