एशेज सीरीज के बाद नशा करते हुए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज सीरीज के बाद नशा करते हुए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा

हाल ही में खत्म हुए एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था।

England and Australian cricketers. (Photo Source: Twitter/Matt de Groot)
England and Australian cricketers. (Photo Source: Twitter/Matt de Groot)

एशेज 2021-22 का अंत मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर किया। हालांकि, जैसे ही हाई-प्रोफाइल सीरीज समाप्त हुई, खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर चले गए। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को होबार्ट में एशेज पार्टी के बाद कड़ा कदम उठाना पड़ा, क्योंकी उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ-साथ इंग्लिश कप्तान जो रूट और जेम्स एंडरसन को जमकर पार्टी करते हुए दिखे थे।

खिलाड़ियों की एशेज पार्टी तब बंद हुई जब वहां पुलिस पहुंची। दरअसल इंटरनेट मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसी वीडियो में, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी, नाथन लियोन, एंडरसन और रूट को एक होटल की छत पर एक साथ पार्टी करते हुए देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दृश्य सोमवार सुबह का है, जहां लियोन और कैरी को एशेज टेस्ट के समापन के बाद टेस्ट वर्दी में पार्टी कर रहे थे।

 दीवार पर लगी घड़ी में सुबह 6.30 बजे रहे हैं, इससे पता चलता है कि क्रिकेटर 16 जनवरी को एशेज सीरीज खत्म होने के बाद जश्न मनाने के लिए रात भर जागते रहे। देर रात तक गानों का आवाज सुनकर कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी और फिर मौके पर पुलिस वहां पहुंची

उस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “बहुत आवाज हो रही है। जाहिर है आप लोगों को यह सब बंद करने के लिए कहा गया होगा। इसलिए हमें बुलाया गया।” हालांकि अभी तक इसपर क्रिकेट आस्ट्रेलिया का कोई बयान सामने नहीं आया है।

यहां देखिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का वह वीडियो

पिछले कुछ महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतर गए हैं, पहले टी-20 वर्ल्डकप भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता और फिर अब एशेज को भी अपने नाम कर लिया। टी-20 वर्ल्डकप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जूते में बीयर डालकर पी थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब एक बार फिर जश्न की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

close whatsapp