आतंकवादी हमले के बाद मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा

लाहौर में हुए धमाके से डरे हुए हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।

Advertisement

Captains Aaron Finch of Australia and Babar Azam. (Photo by Matt King/Getty Images)

पाकिस्तान अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए सारे प्रयास कर रहा है, जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम का ये दौरा मार्च महीने में शुरू होगा, लेकिन इससे पहले लाहौर में हुए बम धमाकों ने इस टीम की चिंता को काफी बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम के पाकिस्तान दौरे पर सवाल खड़े होने लग गए हैं।

Advertisement
Advertisement

अब ऑस्ट्रेलिया भी नहीं करेगी पाकिस्तान का दौरा?

साल 2021 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का काफी नुकसान कराया था, जहां दोनों देशों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट खेलने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स और खिलाड़ियों में काफी गुस्सा था, लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही PCB ने ऑस्ट्रेलिया टीम के दौरे की खबर देकर सभी को खुश कर दिया था, लेकिन इस दौरे पर भी संकट के बादल आ चुके हैं।

*लाहौर में हुए धमाके से डरे हुए हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।
*खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया।
*क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान बोर्ड के बीच जारी है बातचीत।
*दौरे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों से भी बात करेगा।

पाकिस्तान के मंत्री की तरफ से आया था बयान

हाल ही में हुए लाहौर में बम धमाके को लेकर पाकिस्तान के फेडरल मंत्री शेख रशीद अहमद का बयान आया था, जिसमें उन्हें इस हमले को देश के क्रिकेट वापसी से जोड़ा था। रशीद अहमद ने अपने बयान में कहा था कि, दुश्मन देश में क्रिकेट की वापसी में बाधा डाल रहे हैं और धमाके कर के PSL के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे में रूकावट डालने का काम कर रहे हैं। साथ ही रशीद ने ये भी कहा था कि वो ऐसा कभी भी नहीं होने देंगे और देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की पूरी तरह से वापसी होगी। अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर आती है या नहीं।

Advertisement