World Cup 2023 : AUS vs SL मैच में कंगारू फैंस ने लगाए ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के नारे, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में लखनऊ में खेला गया था ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका बीच मुकाबला।

Advertisement

Australian Fan sings Ganpati Bappa Morya (Image Source: X)

भारत में 12 सालों बाद वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया रहा है और इसको लेकर फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। सभी देशों के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत में हैं। इस दौरान कई फैंस भारतीय संरकृति को पसंद कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को टूर्नामेंट के 14वें मैच में देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के फैन ने ‘भारत माता की जय’ और ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के नारे लगाए।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी, जहां कंगारू टीम ने 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की। यह 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कई ऑस्ट्रेलियाई फैंस मौजूद रहे और वो टीम के अच्छे प्रदर्शन से काफी खुश नजर आये।

इसी खुशी में एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने भारतीय फैंस के साथ मिलकर ‘गणपति बप्पा मोरिया’, ‘वन्दे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

यहां देखिए ऑस्ट्रेलियाई फैंस का वो वीडियो

वहीं, मुकाबले की बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल परेरा (78) और पैथुम निसांका (61) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 43.3 ओवरों में 209 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लक्ष्य को मिचेल मार्श (52) और जोश इंग्लिस (58) की अर्धशतकीय पारियों के बदौलत 35.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट में अब ऑस्ट्रेलिया अपने चौथे मैच में पाकिस्तान का सामना। यह मुकाबला 20 अक्टूबर को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन कंगारू टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे।

आगे भी पढ़े वर्ल्ड कप 2023 में हर एक मौके का फायदा उठाने के लिए बेताब है जोश इंगलिस

Advertisement