ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नस्लवाद के विरोध में घरेलू सरजमीं पर पहली बार घुटने टेकेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नस्लवाद के विरोध में घरेलू सरजमीं पर पहली बार घुटने टेकेगी

माइकल होल्डिंग ने कहा उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर "बेहद गर्व" है।

Australian cricket team to 'take a knee' at home (Image Source: Cricket Australia)
Australian cricket team to ‘take a knee’ at home (Image Source: Cricket Australia)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 26 नवंबर को पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहली बार घरेलू सरजमीं पर नस्लवाद के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट करने के लिए घुटने टेकेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दोनों टेस्ट मैचों से पहले नस्लवाद के खिलाफ वेस्टइंडीज के साथ इस मुहीम में हिस्सा लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का पहला टेस्ट 30 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच एडिलेड में 8 दिसंबर से शुरू होगा। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल जब वेस्टइंडीज का दौरा किया था, तब पहली बार नस्लवाद के विरोध और ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में घुटने टेके थे और साथ ही पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भी इस मुहीम को सपोर्ट किया था।

वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान पहली बार घरेलू सरजमीं पर घुटने टेकेगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

वहीं दूसरी ओर, वेस्टइंडीज जुलाई 2020 के बाद से हर अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले नस्लवाद के खिलाफ अपना पक्ष दोहराते हुए घुटने टेक रहे हैं। इस बीच, वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया के प्रथम राष्ट्र के लोगों के सम्मान में बेयरफुट सर्कल मुहीम में शामिल होंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के एक प्रवक्ता ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के हवाले से कहा: “जैसा कि हमने वेस्टइंडीज में किया और हाल के अभ्यास मैचों के दौरान किया, हम नस्लवाद के खिलाफ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टैंड का समर्थन करेंगे और घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान मेहमान टीम के साथ घुटने टेकेंगे।”

वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज माइकल होल्डिंग ने द संडे एज और सन-हेराल्ड को बताया कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर “बेहद गर्व” है, और उन्हें यह जानकार बहुत खुशी हो रही है कि वे इस मुहीम में हमारे साथ हैं।

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया द्वारा साल 2020 में शुरू हुआ बेयरफुट सर्कल खिलाड़ियों और टीमों के लिए मैच से पहले जमीन के पारंपरिक मालिकों को स्वीकार करने, एक-दूसरे से जुड़ने और देश का सम्मान करने के लिए हर सीरीज की शुरुआत से पहले आयोजित एक पहल है।

close whatsapp