2-0 से टीम इंडिया हारी टी20 सीरीज़, ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

Advertisement

glen maxwell ( image source: twitter)

विशाखापटनम के मैदान पर पहला टी20 मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त वापसी की है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाई गई टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया। 20 ओवर का खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं।

Advertisement
Advertisement

कंगारू टीम को 20 ओवर में 191 रनों का लक्ष्य दिया गया। टीम इंडिया के लिए माही यानि की महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेली। धोनी ने 23 गेंदों में शानदार 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया की हार में उसके पांच मुजरिम रहे।

1- ऋषभ पंत

टीम इंडिया को ऋषभ पंत से मैच में काफी उम्मीदें थीं। पंत महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पंत ने भी अगर तेज तर्रार पारी खेली होती तो टीम का स्कोर 200 के पार होता और टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती।

2- विराट कोहली

विराट कोहली ने मैच में भले ही शानदार पारी खेली हो। लेकिन कप्तानी के मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुए। सबसे पहले उन्होंने प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ की और निर्णायक मैच में कौल को वापस लाए। इसके साथ इस बार भी अंतिम ओवर बुमराह से नहीं कराया। जबकि बुमराह ने 18वें ओवर में केवल पांच रन दिए।

3- युजवेंद्र चहल

चहल ने टीम की पूरी लुटिया डुबो दी। युजवेंद्र चहल को ही इस बार ग्लेन मैक्सवेल ने तगड़ा निशाना बनाया। चहल ने अपने कोटे के 4 ओवर में 47 रन दे डाले। जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

4- सिद्धार्थ कौल

कौल को मैच में चुना गया था। कौल ने 3.4 ओवरों में 45 रन दे डाले। ऑस्ट्रेलिया टीम को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे। ऐसे में कौल सटीक गेंदबाज़ी करते हुए मैच जिता सकते थे। लेकिन उन्होंने चार गेंदों में ही मैच खत्म करवा दिया।

5- शिखर धवन

धवन ने मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया बल्कि टेस्ट बल्लेबाज़ों की तरह बल्लेबाज़ी कर आउट हो गए। धवन ने 24 गेंदों में 14 रन बनाए। जिसमें 1 चौका लगा। जिसके बाद टीम दबाव में आ गई और मैच हाथ से फिसल गया।

Advertisement