जिस तरह मोहम्मद सिराज को समर्थन मिला वैसा आवेश खान को भी मिलना चाहिए - इरफान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस तरह मोहम्मद सिराज को समर्थन मिला वैसा आवेश खान को भी मिलना चाहिए – इरफान पठान

तेज गेंदबाज आवेश खान ने अभी तक अपने दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

Avesh Khan & Irfan Pathan
Avesh Khan & Irfan Pathan

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को लेकर टिप्पणी की है। फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने एकदिवसीय और टी-20 सहित तीन सीरीज खेली और शानदार तरीके से सभी सीरीज में क्लीन स्वीप किया। सीरीज के दौरान कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलने का अवसर दिया गया, जिनमें एक नाम तेज गेंदबाज आवेश खान का भी शामिल था।

आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी एक मुकाबला खेला। हालांकि तेज गेंदबाज अपने दोनों मुकाबलों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने अपने दोनों मुकाबलों में 48 गेंदों में 65 रन देकर दो विकेट हासिल किये हैं।

अब पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने तेज गेंदबाज के पक्ष में बोलते हुए कहा कि कभी-कभी एक खिलाड़ी का बुरा दिन होता है उस दौरान उसे कप्तान द्वारा समर्थन की जरूरत होती है। उन्होंने बताया मोहम्मद सिराज के करियर में विराट कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

“अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आपके अच्छे दिनों से ज्यादा बुरे दिन होते हैं”- इरफान पठान

आवेश खान का समर्थन करते हुए इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि “हर खिलाड़ी के लिए समर्थन बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं तो आपके अच्छे दिनों से ज्यादा बुरे दिन होते हैं। जब आपके बुरे दिन चल रहे हों तब टीम के कप्तान और टीम प्रबंधन को समर्थन करना चाहिए।”

उन्होंने कहा “जब हम मोहम्मद सिराज की बात करते हैं तो विराट कोहली ने उनका काफी समर्थन किया। मैं यहां तक ​​कहूंगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिराज जिस आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करते हैं उसका श्रेय कोहली को दिया जाना चाहिए। युवा खिलाड़ियों को उस समर्थन की जरूरत है। मेरा मानना ​​है कि आवेश खान को सिराज के समान समर्थन मिलना चाहिए क्योंकि उनके पास वह प्रतिभा है।”

इस भारतीय तेज गेंदबाज ने वर्ष 2021 में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में नयी फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से कैसा प्रदर्शन करते हैं। फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदा था।

close whatsapp