IPL 2024: आवेश खान ने अपनी ही गेंदबाजी पर एक हाथ से लपका शानदार कैच, फिल साल्ट RR के सामने नहीं बना पाए बड़ा स्कोर

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी।

Advertisement

KKR vs RR (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की है और उन्होंने पहला विकेट अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

इन्फॉर्म सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट आवेश खान ने लिया। आवेश खान ने अपनी ही गेंद पर फिल साल्ट का एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा और कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका दिया।

कोलकाता की पारी का चौथा ओवर लेकर आए आवेश खान ने साल्ट को एक बेहतरीन गेंद फेंकी, जिस पर सलामी बल्लेबाज ने कड़ा प्रहार किया। गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद आवेश खान की ओर गई, जहां राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी आवेश खान के इस कैच से काफी खुश दिखे।

संजू सैमसन तुरंत आवेश खान के पास दौड़कर आए और उन्हें गले लगा लिया। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लग चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल साल्ट ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 89 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है। 10 अंकों के साथ राजस्थान आईपीएल 2024 की अंकतालिका में पहले पायदान पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच में चार में जीत दर्ज की है, जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंकतालिका में टीम दूसरे पायदान पर है।

Advertisement