3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी
सिर्फ Asia Cup में ही नहीं World Cup में जडेजा की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं Axar Patel, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
आंकड़ों में जडेजा से अव्वल हैं अक्षर पटेल
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 6:09 अपराह्न

इस समय एशिया कप 2023 के खेला जा रहा है, तो वहीं इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के दौरान ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। तो वहीं इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए भारत ने 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 3 गेंदबाज और 1 स्पिन गेंदबाज का चयन किया है।
दूसरी ओर आपको बता दें कि जब भारत ने साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, तो उस समय टीम में काफी ऑलराउंडर खिलाड़ी थे, जिन्होंने गेंद व बल्ले से तो कभी-कभी दोनों विभाग में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में योगदान दिया था। उदाहरण के लिए युवराज सिंह।
ऐसे में महत्वपूर्ण हो जाता है कि भारत वर्ल्ड कप 2023 और जारी एशिया कप में अपने किन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका देता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो भारतीय टीम एशिया कप खेलती हुई नजर आ रही है, ठीक वैसी ही टीम वर्ल्ड कप में खेलते ही हुई नजर आ सकती है।
लेकिन अगर ऐसा हुआ तो टीम से अक्षर पटेल टीम से बाहर हो सकते हैं। तो वहीं वनडे फाॅर्मेट में उनके आंकड़ों को देखें तो वह रवींद्र जडेजा से 21 नजर आते हैं। बता दें कि अक्षर और जडेजा द्वारा साल 2020 से खेले गए, अगर वनडे मैचों का आकलन करें तो वह रवींद्र जडेजा पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
World Cup में जडेजा की जगह खेलते हुए नजर सकते हैं अक्षर!
बता दें कि जब क्रिकट्रैकर हिंदी ने आंकड़ो की पड़ताल की तो इसमें पाया कि साल 2020 से रवींद्र जडेजा ने 20 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.88 की औसत से 386 रन और 5.3 की इकोनाॅमी से कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 3 विकेट रहा।
दूसरी ओर अक्षर पटेल ने इस दौरान 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 108.92 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 232 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान वह 4.82 की मामूली औसत से कुल 13 विकेट भी निकालने में सफल रहे। इस दौरान अक्षर का बेस्ट रहा 24 रन देकर 3 विकेट।
चूंकि वर्ल्ड कप इस बार भारत के लिए बहुत ही खास व महत्वपूर्ण है, क्योंकि मेजबानी के अलावा भारत पर साल 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट भी न जीत पाने का दबाव भी होगा है। खैर, ये बात आप और हम भली भंलीभांती जानते हैं कि भारतीय मैनेजमेंट वर्ल्ड कप और एशिया कप में जडेजा की वरीयता देने वाला है।
लेकिन अगर जडेजा एशिया कप के बाकी बचे मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आंकड़ो को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया मैनेजमेंट अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। खैर, आपको इस मसले पर क्या लगता है कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग में किसे खेलना चाहिए रवींद्र जडेजा या फिर अक्षर पटेल? आप अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो