अक्षर पटेल को हर्षा भोगले ने कहा कंजूस, तो ऑलराउंडर ने दिया मजेदार जवाब

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने चार ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

Advertisement

Axar Patel (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 32वें मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट लिए। उनके शानदार गेंदबाजी के बदौलत दिल्ली की टीम इस मुकाबले को 9 विकेट से जीतने में कामयाब रही।

Advertisement
Advertisement

अक्षर पटेल ने पहली पारी में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा को आउट किया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन पंजाब अपने 20 ओवरों में महज 115 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के तीनों स्पिनरों (अक्षर, कुलदीप, ललित यादव) ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की।

अक्षर पटेल और हर्षा भोगले के बीच हुई मजेदार बातचीत

इस बीच पहली पारी खत्म होने के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अक्षर पटेल से बातचीत की और उनकी गेंदबाजी को लेकर कुछ सवाल पूछे। अक्षर ने बातचीत में कहा कि, “जब हमारे स्पिनर ने पावरप्ले में गेंदबाजी की तो यह विकेट थोड़ा स्टिकी था। जब मैंने भी गेंदबाजी की तो गेंद थोड़ी पकड़ में आ रही थी।”

इसके बाद हर्षा भोगले ने कहा कि, अक्षर आपने रन देने के मामले में भी काफी कंजूसी की। इसके जवाब में अक्षर ने कहा कि, “मैं गुजराती हूं। इसलिए मैंने ऐसा किया रन मत दो। मैंने अपने मजबूत पक्ष पर गेंदबाजी की, मेरा पसंदीदा विकेट इन-फॉर्म बल्लेबाज लिविंगस्टोन रहा, जिसको मैंने स्टंप आउट करवाया।”

दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर भी चमके

अक्षर पटेल ने मैच में बाकी के गेंदबाजों के मुकाबले शानदार गेंदबाजी लेकिन फिर भी प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव को चुना गया। हालांकि प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कुलदीप यादव ने अपना अवॉर्ड अक्षर के साथ शेयर किया। कुलदीप ने कहा कि, अक्षर पटेल इस अवॉर्ड के हकदार हैं।

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 116 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली के बल्लेबाजों ने 10.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए।

Advertisement