विराट के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए अक्षर, तीसरे वनडे में हो गए रन आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर है।

Advertisement

Axar Patel Runout in Third Oneday (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने काफी शानदार फील्डिंग की और अक्षर पटेल को रनआउट किया।

Advertisement
Advertisement

यह सब हुआ भारतीय पारी के 29वें ओवर में। मिचेल स्टार्क ने एक फुल-टॉस गेंद अक्षर पटेल को फेंकी जिसमें उन्होंने फ्लिक शॉट खेला। वो बिना कुछ सोचे समझे रन लेने के लिए भागने लगे। उनको लगा कि स्टीव स्मिथ इस गेंद को सही तरीके से नहीं पकड़ पाएंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डाइव लगाकर इस गेंद को पकड़ा और सीधा स्ट्राइकर छोर की ओर फेंका। जितनी देर में अक्षर पटेल वापस क्रीज पर पहुंच पाते एलेक्स कैरी ने गेंद पकड़ी और उन्हें रन आउट किया।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अक्षर पटेल मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली भी अक्षर पटेल की इस बेवकूफी को समझ नहीं पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट ने भी रन लेने के लिए अक्षर को हामी नहीं भरी थी। भारतीय ऑलराउंडर बिना कुछ सोचे समझे रन लेने के लिए भागे और आधी क्रीज पर पहुंच गए।

विराट कोहली ने महत्वपूर्ण मुकाबले में फिर जड़ा अर्धशतक

इस महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन बनाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 47 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 33 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने 38 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 28 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 37 रन का योगदान दिया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी की और मैच जिताऊं अर्धशतक जड़ा। बता दें, फिल्हाल तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

Advertisement