WI v IND: आकाश चोपड़ा ने चुनी पहले टी20 मैच के लिए भारत की स्पिन लाइनअप, इस खिलाड़ी को बताया पहली पसंद

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, उपलब्ध चार स्पिनरों के साथ, अक्षर पटेल मेरी पहली पसंद होंगे क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं और रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट हैं।

Advertisement

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। बता दें कैरिबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत अब टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त यानी आज से त्रिनिदाद में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें इस सीरीज के अगले दो मैच 6 और 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाएंगे तो वहीं चौथा मैच 12 और आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने T20I सीरीज के लिए स्पिनर्स को लेकर अपनी पसंद का खुलासा किया है। बता दें उन्होंने अक्षर पटेल को अपनी पहली पसंद बताया है और कहा है कि, वह रवींद्र जडेजा के लिए “लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट” हैं, क्योंकि जड्डू T20I टीम का हिस्सा नहीं हैं।

उपलब्ध चार स्पिनरों के साथ, अक्षर पटेल मेरी पहली पसंद होंगे- आकाश चोपड़ा 

दरअसल JioCinema पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, उपलब्ध चार स्पिनरों के साथ, अक्षर पटेल मेरी पहली पसंद होंगे क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं और रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट हैं और उन्होंने आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें से किसी अन्य स्पिनर को बेंच पर बैठाना बहुत मुश्किल है। लेकिन, मैं युजी चहल के साथ जाऊंगा। आजकल उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा है। दरअसल मैं कुल-चा (कुलदीप यादव और चहल) को देखना चाहूंगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, जब विकेट लेने की बात आती है, तो कलाई के स्पिनर का अच्छे विकेटों पर प्रभाव पड़ता है और जब हम इन विकेटों पर टी20 खेलते हैं, तो कुलदीप और युज़ी में विकेट लेने की क्षमता होती है। दरअसल हम सभी जानते हैं कि ‘चतुर चहल’ नाम उन्हें सिर्फ ऐसे ही नहीं दिया गया है। वह एक शतरंज खिलाड़ी हैं, बल्लेबाजों को पढ़ना अच्छी तरह से जानते हैं, स्थिति को समझते हैं और गेंदबाजी करते हैं। इसलिए, मैं पहले अक्षर को देखना चाहूंगा, फिर युज़ी को, और फिर उनके साथ कुलदीप यादव को भी देखना चाहूंगा।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, सबसे पहले अक्षर पटेल को होना चाहिए क्योंकि वह ना सिर्फ गेंदबाजी करते हैं, बल्कि बल्लेबाजी भी करते हैं और एक अच्छे फिल्डर भी हैं। दूसरा, कुलदीप जिस तरह की फॉर्म में वह हैं, चाहे वह आईपीएल हो या वनडे सीरीज, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की है, उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसलिए, अक्षर पटेल के साथ आपको कुलदीप यादव की भी जरूरत है।

यहां पढ़ें: PCB ने मिस्बाह-उल-हक को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; दो पूर्व दिग्गजों की एक बार फिर हुई पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी!

Advertisement