LSG vs CSK: टाॅप ऑर्डर के फेल होने के बाद, आयुष बडोनी ने लखनऊ को संभाला, सीएसके के सामने खेली अर्धशतकीय पारी

Advertisement

Ayush Badoni (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, LSG vs CSK: आईपीएल 2023 में आज 3 मई को खेले जा रहे पहले डबल हेडर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें एकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना कर रही है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ का टाॅप ऑर्डर चेन्नई की स्पिन गेंदबाजी के आगे फेल हो गया है।

Advertisement
Advertisement

एलएसजी के दिग्गज बल्लेबाज कायल मेयर्स 14, मनन वोहरा 10, कर्ण शर्मा 9, क्रुणाल पांड्या 0 और मार्कस स्टोइनिस 6 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आयुष बडोनी ने टीम को संभालते हुए एक शानदार पारी सीएसके के सामने लखनऊ की ओर से खेली है।

बता दें कि मैच में बडोनी ने मैदान के चारों ओर शाॅट लगाते हुए टीम के टाॅप ऑर्डर के फेल होने के बाद शानदार पारी खेली है। गौरतलब है कि बारिश आने से तक बडोनी क्रीज पर 33 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद हैं।

तो वहीं टीम के 19.2 ओवर बाद 125 रन पर सात विकेट गिर चुके हैं, लेकिन अपनी इस पारी की मदद से बडोनी ने टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया है। गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले दो मुकाबलों में टीमों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 131 व 126 रनों के लक्ष्य को भी बचाया है।

अर्धशतकीय पारी के बाद देंखे बडोनी का सेलेब्रेशन

Advertisement