आजम खान को बल्लेबाजी के दौरान लगी सिर में गंभीर चोट

सिर पर गेंद लगने के बाद आजम खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

Advertisement

(Photo by Visionhaus/Getty Images)

पाकिस्तान टीम के युवा खिलाड़ी आजम खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आजम को सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। ये घटना नेट सेशन की बताई जा रही है, आजम इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

कैसे लगी आजम खान को ये चोट?

इंग्लैंड दौरे के बाद पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसे लेकर टीम अभ्यास कर रही थी। इसी दौरान अभ्यास के समय आजम को ये चोट लगी।

*सिर में चोट लगने के बाद आजम का कराया गया CT स्कैन।
*1 दिन डॉक्टर रखेंगे आजम खान पर नजर।
*दूसरे और तीसरे टी-20 मैच से बाहर हुए आजम।
*आजम के सिर पर लगी थी बाउंसर गेंद।

कौन है आजम खान?

जिस तरह भारत में खिलाड़ियों को IPL के बदौलत टीम इंडिया में जगह मिलती है, उसी तरह अब पाकिस्तान में भी खिलाड़ी PSL के प्रदर्शन पर इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। जिसमें से एक नाम आजम का भी।

*22 साल के आजम खान का है ये दूसरा इंटरनेशनल दौरा।
*PSL में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं आजम।
*इंग्लैंड के खिलाफ आजम ने किया था अपना इंटरनेशनल डेब्यू।
*पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोईन खान के बेटे हैं आजम।
*आजम के सलेक्शन को लेकर उठे थे सवाल।
*लोगों ने आजम की फिटनेस पर भी उठाए थे सवाल।

आजम को लेकर PCB ने किया ये ट्वीट

Advertisement